सीजी क्रांति/खैरागढ़। मंगलवार को हुई मामूली बारिश के बाद पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल परिसर के सामने का आधा हिस्सा पानी में डूब गया। पानी निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण बुधवार को पानी का जमाव बना रहा। इसकी वजह से स्कूल में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को परेशानियों से गुजरना पड़ा। इसी स्कूल में राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल खोलने का फैसला लिया है। यहां प्रवेश के लिए सैकड़ों की संख्या में बच्चे व पालक भी पहुंच रहे हैं, उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को जब रोजाना होने वाले राष्ट्रगान के लिए बच्चों को जगह के अभाव में काफी सटकर कतारबद्ध होना पड़ा। राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत का समापन होने के बाद छात्रों को वापस अपनी कक्षा तक पहुंचने के लिए पानी से बचते हुए दीवार के किनारे से होते हुए लौटे। स्कूल में मंच निर्माण हो रहा है। कंस्ट्रक्शन सामग्री बिखरी पड़ी है। स्कूल खोलने से पहले इन बदइंतजामों को दुरूस्त नहीं किया गया। इसका खमियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
बहरहाल जल्द ही बख्शी स्कूल में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल शुरू होने वाली है। उम्मीद है कि बख्शी स्कूल में जो अब तक अव्यवस्थाएं थी, उसे दूर कर आत्मानंद स्कूल के नाम पर ही सही पर बच्चों को एक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं नसीब होगी।