Previous slide
Next slide

छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी फिल्म “भूलन द मेज”, CM भूपेश ने की घोषणा

मंत्री, नेताओं के साथ सिनेमाघर पहुंचे सीएम बघेल, देखी फिल्म 'भूलन द मेज'

सीजी क्रांति/रायपुर। “भूलन द मेज” फिल्म देखने के बाद सीएम भूपेश ने फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथियों के साथ राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त भूलन द मेज मूवी देखी। उन्होंने फिल्म के निर्माता निदेशक एवं कलाकारों को बधाई दी।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि-यह फिल्म गांव की व्यवस्थाओं को लेकर बनी है। भूलन कांदा जो जंगलों में पाया जाता है उस पर आधारित स्टोरी है। इसमें दिखाया गया है कि मूवी के हीरो भकला वह शहर में आकर किस प्रकार से गोल गोल चक्कर लगा रहा है। दफ्तरों का चक्कर लगा रहा है। इस मूवी के कलाकारो ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं समझता हूं कि यह मूवी सभी को देखनी चाहिए

नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित फ़िल्म भूलन द मेज छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोकप्रचलित मान्यताओं को कहानी का रूप देकर लिखी गई श्री संजीव बख्शी के उपन्यास भूलन कांदा पर यह फ़िल्म आधारित है। इसका निर्देशन श्री मनोज वर्मा ने किया है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!