सीजी क्रांति/खैरागढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता फारूख मेमन की जमीन पर कांग्रेस पार्षद व सभापति शत्रुहन धृतलहरे ने अवैध उत्खनन किया है? यह गंभीर आरोप भाजपा नेता और जमीन मालिक फारूख मेमन ने लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत तहसीलदार समेत आला अफसरों से की है। इधर इस आरोप को निराधार बताते हुए शत्रुहन धृतलहरे ने बताया कि उन्हें रामकुमार कोठले ने अपनी जमीन को समतल करने का आर्डर दिया, उसके तहत मिट्टी खुदाई समतलीकरण किया गया है। मुझ पर लगा आरोप बेबुनियाद है।
फारूख मेमन ने बताया कि अमलीडीह खुद वार्ड में हमारी पुश्तैनी जमीन पर हमारी अनुमति के बगैर खेत की खुदाई कर मिट्टी का अवैध परिवहन किया गया है। इस दौरान नगर पालिका द्वारा बनाई गई नाली को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि अमलीडीह खुर्द स्थित हल्का नंबर 58 खसरा नंबर-30 भूमि के अंतिम छोर में सरकारी धरसा जमीन है, जो रिकार्ड में 1944 से दर्ज है।
अमलीडीह खुद के ही रामकुमार कोठले उर्फ रामा और गरीब कोठले ने बाबा बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स के माध्यम से जेसीबी द्वारा हमारी जमीन में 8 से 10 फीट गहरा खोद दिया गया है। और हाईवा से मिट्टी का परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे ही पहले भी तिवारी परिवार की जमीन से लगे धरसा रोड पर भी कब्जा किया गया था। फारूख मेमन ने तहसीलदार, नगर पालिका परिषद समेत उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करें।