सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। सोमवार को जारी भाजपा 64 उम्मीदवारों की सूची में 15 पूर्व मंत्री, 2 आईएएस, 1 पूर्व सैनिक, 3 सांसद, 1 अभिनेता शामिल है। वहीं भाजपा ने कुछ 43 नए चेहरों को मौका दिया है। पूर्व में 21 और आज 64 मिलाकर 85 प्रत्याशियों में दो पूर्व आईएएस को चुनाव मैदान में उतारा गया है। रायगढ़ से पूर्व IAS ओपी चौधरी, जबकि केशकाल से पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम को पार्टी ने मौका दिया है। ओपी चौधरी पिछली बार खरसिया से मैदान में थे, लेकिन इस बार उन्हें रायगढ़ से मैदान पर होंगे।
वहीं मौजूदा 4 सांसदों में अरूण साव लोरमी से चुनाव लड़ेंगे, वहीं रायगढ़ सांसद गोमती साय पत्थगांव और रेणुका सिंह भरतपुर सोनहत व विजय बघेल पाटन से चुनाव लड़ेंगे। चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता अनुज शर्मा को धरसींवा से चुनाव मैदान में उतारा गया है। सीतापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के भूतपूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को टिकट मिली है।
यह भी पढ़ें : भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, पढ़ें पूरी खबर
वहीं पूर्व मंत्रियों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, ननकीराम कंवर, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, महेश गागड़ा, केदार कश्यप, पुन्नूलाल मोहिले, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, कृष्ण कुमार बांधी, प्रेम प्रकाश पांडेय, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी, दयालदास बघेल शामिल है।
आदिवासियों को 30, एससी 10, ओबीसी 30 और 14 सीटों पर महिलाएं उतरेंगी मैदान में
अब तक भाजपा ने 85 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ में कुल 29 आदिवासी सीटों में 30 आदिवासी उम्मीदवार है। अनुसूचित जाति की 10 सीटों में दसों में नाम घोषित कर दिए गए हैं। 31 ओबीसी वर्ग से टिकट दिए गए हैं। वहीं 14 महिलाओं को भाजपा ने टिकट दिया है। तो 43 उम्मीदवार ऐसे हैं जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।