पोती के यौन शोषण का आरोप…पूर्व मंत्री ने की आत्महत्या, अब बहू के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज

राजेंद्र बहुगुणा

नई दिल्ली। उत्तरखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा (59) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बहुगुणा ने पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर खुद को शूट कर लिया। कुछ दिनों पहले राजेंद्र बहुगुणा पर उनकी बहू ने पॉक्सो एक्ट के तहत छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। इसके साथ ही राजेंद्र बहुगुणा के बेटे ने अपनी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है।

आत्महत्या से पहले पुलिस को कॉल किया

दरअसल, हल्द्वानी के अंचल अधिकारी (सीओ) भूपिंदर सिंह धोनी ने बताया कि बहुगुणा की बहू ने उन पर अपनी पोती से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि पड़ोसी सविता की शिकायत पर उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया था। आत्महत्या से पहले बहुगुणा ने पुलिस को फोन किया और फिर पानी की टंकी पर चढ़कर पिस्टल से खुदकुशी कर ली।

बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

पूर्व मंत्री बहुगुणा के आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। CO ने कहा कि “पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लंबी बातचीत के बाद उन्हें नीचे उतरने के लिए मना लिया। लेकिन फिर उन्होंने अचानक बंदूक ली और खुद को सीने में गोली मार ली।

उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें बचाने के कई प्रयास किए गए, जो नाकाम रहे।” फिलहाल बहुगुणा के आत्महत्या करने के कारण के बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा। सीओ ने कहा कि कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन वह केस और आरोपों से परेशान थे। बता दें उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी बहुगुणा को 2002 में राज्य की पहली निर्वाचित सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था।

3 दिन पहले यौन शोषण का आरोप

एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार नैनीताल के सीनियर एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि 59 साल के राजेंद्र बहुगुणा पर हाल ही में उनकी बहू ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। आत्महत्या की घटना हल्द्वानी के भगत सिंह कॉलोनी में बुधवार को हुई

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!