सीजी क्रांति/रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। राहुल गांधी के साथ चली 4 घंटे मैराथन बैठक के बाद पीएल पुनिया (PL Puniya) ने स्पष्ट कर दिया कि बैठक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात नहीं हुई। भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि राहुल जी से छत्तीसगढ़ के विकास पर बात हुई और उन्हें प्रदेश आने का न्यौता दिया गया उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है और वे संभवतः अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
इधर छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने वाले कांग्रेस नेताओं का तांता लगा हुआ है। मिली जानकारी अनुसार 7 शहरों के मेयर और 6 जिलाध्यक्ष दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। यह सिलसिला कल भी जारी रहेगा। प्रदेश के 30 से ज्यादा कांग्रेस विधायक दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में रुके हुए हैं। राहुल गांधी से मुलाकात से पहले सीएम बघेल ने कहा था- सरकार सुरक्षित है। हमारे साथ 70 विधायक हैं।