रायपुर. नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना के विरोध में ईडी कार्यालय का घेराव करने निकले छत्तीसगढ़ के नेताओ को गिरफ्तार कर वसंत कुंज थाने में लाया गया है.
गिरफ्तारी के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि ‘ED द्वारा राहुल गांधी को परेशान किए जाने और अग्निपथ योजना के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने पर दिल्ली पुलिस द्वारा हम कांग्रेसजनों को गिरफ्तार कर वसंत कुंज पुलिस थाने लाया गया है। सत्य न झुकता है, न रुकता है, मगर तानाशाहों के सामने इसका प्रबल प्रदर्शन भी अनिवार्य है।’
गिरफ्तार नेताओं में मंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, शैलेश पांडे, सुबोध हरितवाल, अमीन मेमन, पंकज सिंह, विजय केशरवानी, विजय पांडे, चौलेश्वर चंद्राकर समेत छग के बहुत से नेता शामिल है. वहीं इस गिरफ्तारी में राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, अमृतसर सांसद गुरजीत औजला, दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन भी शामिल है.