Previous slide
Next slide

बच्चे की लाश को बीच सड़क पर रखकर करमतरा के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, उत्तम ठाकुर के बेटे के खिलाफ जुर्म दर्ज

सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। मंगलवार को सड़क हादसे में मारे गए मासूम बच्चे की लाश को सड़क पर रखकर करमतरा के लोगों ने बुधवार को करीब 3 घंटे चक्काजाम किया। ग्रामीणों ने आरोपी के परिजनों को बुलाने और 20 लाख रूपए मुआवजा राशि की मांग पर अड़े रहे। मौके पर मौजूद एएसपी नेहा पांडेय, एसडीएम, एसडीओपी समेत प्रशासनिक अफसरों ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को काफी मशक्कत से समझाया और मामले को शांत कराया। जिसके बाद बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें : करमतरा में 5 साल के बच्चे को कुचला, गाड़ी खैरागढ़ के बड़े कारोबारी की! आरोपी को बचाने की कोशिश? हालात तनावपूर्ण


प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुनेश्वर साहू अपने घर के पास सड़क किनारे विराजित गणेश पंडाल के पास जाकर गणेश प्रतिमा का दर्शन कर रहा था। वहीं पड़ोस का लड़का यश कुमार साहू उम्र 6 साल अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर ही रहा था कि उसी समय खैरागढ़ से जालबांधा की ओर जा रही इनोवा कार क्रमांक सीजी 08 एएन 9888 का चालक पृथ्वीराज सिंह अपनी कार ने सड़क पार कर रहे यश कुमार साहू को अपनी चपेट में ले लिया।

बच्चा कार में फंस गया। इसके बाद भी आरोपी ने वाहन की गति को धीमा नहीं किया और गाड़ी में फंसे यश को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए भाग गया। जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मोंहदी मोड़ पर तत्काल पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : करमतरा में 24 घंटे के गुस्से का शोर खत्म! अब गांव में मातम, नहीं जाती 6 साल के मासूम की जान, अगर…..


इधर गाड़ी में फंसा मासूम बच्चा दूर जा गिरा। खून से लथपथ बच्चे को प्राथमिक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। लेकिन बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चे की मौत होेने के बाद भी उसे गंभीर बताकर राजनांदगांव रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। ग्रामीणों ने जब बच्चे को देखने की जिद की और दावा किया कि बच्चे की नाड़ी देखने की मांग की तब मौखिक तौर पर बताया कि उसकी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : करमतरा में 5 साल के बच्चे को कुचला, गाड़ी खैरागढ़ के बड़े कारोबारी की! आरोपी को बचाने की कोशिश? हालात तनावपूर्ण

इसके बाद उसे खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने आधिकारिक रूप से बच्चे के मौत की पुष्टि की। सड़क हादसे में आरोपी पृथ्वीराज सिंह के विरुद्ध धारा 279 337 304 पंजीबद्ध कर मामले विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सीजेएम न्यायालय खैरागढ़ में पेश किया गया।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!