धरसींवा से अभिनेता अनुज शर्मा ने कांग्रेस की छाया वर्मा को हराया, 44 हजार वोटों जीते

ACTOR ANUJ SHARMA

सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा ने रायपुर के धरसींवा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा को पराजित कर दिया। श्री शर्मा ने करीब 44 हजार वोट हासिल कर कांग्रेस से यह सीट छिन ली है। यानी अब फिल्मों की दुनिया में हीरो नंबर-1 अनुज शर्मा राजनीति की दुनिया में भी धरसींवा के हीरो बन गए हैं।

बता दें कि यह सीट कांग्रेस के कब्जे में थी। 2018 में कांग्रेस से अनिता शर्मा विधायक थी। 2023 में कांग्रेस ने यहां से पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा को टिकट दिया था। छाया वर्मा इससे पहले कांग्रेस से रमेश बैस के खिलाफ सांसद चुनाव भी लड़ी थी। जहां उन्हें हार मिली थी।

इस सीट से पहली जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से अमित बघेल ने भी ताल ठोकी थी। अमित बघेल करीब एक दशक से छत्तीसगढ़ियावाद की लड़ाई लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने प्रदेश में मजबूत पकड़ बना ली है। लेकिन राजनीति में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज नहीं करा सकी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!