सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ जिला निर्माण के समर्थन में पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से एसडीएम लवकेश धुर्वे को ज्ञापन सौंपा। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत यदु ने बताया कि पूर्व में दुर्ग जिला छः अनुभाग में बंटा था जिसमें दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, खैरागढ़ व कवर्धा शामिल था, जिसमें खैरागढ़ को छोड़कर सभी को जिला बना दिया गया है जबकि इन जिलों की तुलना में खैरागढ़ का क्षेत्रफल सबसे अधिक है।
पेंशनर्स एसोसिएशन ने जिला निर्माण के संबंध में अपना पूर्ण समर्थन देते हुये मुख्यमंत्री से खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग की है। इस दौरान राकेश बहादुर सिंह, राधेश्याम सिंह, कुंवर लाल सिंह, बालकृष्ण गुप्ता, मंशाराम सिमकर सहित वरिष्ठ पेंशनर उपस्थित थे।
इसके बाद पेंशनरों एसोसिएशन के सदस्यों ने बीते 24 अगस्त से खैरागढ़ जिला निर्माण की मांग को लेकर जारी भूख हड़ताल के पंडाल पर पहुंचकर जिले की मांग को आगे बढ़ाया.