सीजी क्रांति/खैरागढ़। नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा आज विधायक पद की शपथ लेंगी। विधानसभा में आयोजित सादे समारोह में उनका वर्मा का शपथ ग्रहण होगा। इसके लिए विधायक यशोदा वर्मा छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं लोधी समाज की पारंपरिक वेशभूषा में शपथ ग्रहण के लिए रायपुर रवाना हुई है।
शपथ के दौरान स्पीकर डॉ चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे समेत अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें…खैरागढ़ महोत्सव में संस्थापक परिवार की अनदेखी, नाराज समर्थको ने जताया विरोध
देवव्रत सिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने भाजपा के कोमल जंघेल को 20 हजार से अधिक वोटों से पटखनी दी थी। इस जीत के बदले खैरागढ़—छुईखदान—गंडई को उपहार स्वरूप जिले की सौगात मिली है।
1 thought on “परंपरा की शपथ…छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं लोधी समाज की पारंपरिक वेशभूषा में विधायक यशोदा पहुंची विधानसभा, विधायक पद की लेंगी शपथ”
Swachh jan suvidha Samajik Seva Sansthan Simga Raipur (C.G)