सीजी क्रांति/धमतरी। धमतरी में दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तीन दोस्तों ने मिलकर अपने दो दोस्तों को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार घटना के दिन आरोपी नूतन, इमामुद्दीन, दयाशंकर और मृतक युगल किशोर और तरुण यादव पांचो मिलकर पहले खूब शराब पीए।
इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों आरोपियों ने तरुण यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी जिसका शव सोनामगर पुल के नीचे फेंक दिया गया। जिसके बाद आरोपियों ने थोड़ी दूर जाकर युगल किशोर की गला घोंटकर हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस आरोपियों से हत्या की असली वजह को लेकर और पूछताछ कर रही है। जिसके बाद और भी खुलासे होने की संभावना है।