सीजी क्रांति न्यूज/दुर्ग। महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़ के आरोप में दुर्ग के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डीएमएफ नोडल डॉ. एसके जामगड़े पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ ने उन्हे पद से हटा कर मूल कार्यालय में पदस्थ कर दिया है।
महिला ने आवेदन में आरोप लगाया था कि 13 सितंबर को डॉ. जामगड़े उसे अपने कक्ष में बुलाकर अपनी गर्ल फ्रेंड बनने का दबाव बनने का दबाव बना रहा था। पूर्व में भी कार्यालयीन पत्रों पर हस्ताक्षर कराने जब-जब वह उनके पास जाती रही, डॉ. जामगड़े उसे देखने के बाद स्वयं को कुछ-कुछ होना जैसे शब्द बोलकर प्रताड़ित करते रहे। इधर इस मामले में डॉ. जामगड़े ने महिला सहकर्मी के आरोपों को गलत ठहराया है।
महिला की शिकायत पर सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम ने डॉ. जामगड़े को सभी पदों से हटाते हुए उनकी मूल पदस्थापना सुपेला में शहरी परिवार कल्याण केंद्र भेज दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार महिला कर्मियों के यौन उत्पीडऩ की जांच के लिए बनी स्थानीय विशाखा समिति को मामले की जांच सौंप दी।