सीजी क्रांति/खैरागढ़। विधायक देवव्रत सिंह (MLA Devvrat Singh) के असमय दुखद निधन के बाद से उन्हें श्रद्धांजलि देने मित्र, समर्थक सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं का कमल विलास पैलेस पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान ने मंगलवार को कमल विलास पैलेस पहुंचकर स्व.देवव्रत सिंह (MLA Devvrat Singh) की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
पढ़ें – खैरागढ़ विधानसभा में 10 नवंबर को निकलेगी देवव्रत सिंह की अस्थि कलश यात्रा
नवाज खान ने कहा कि एक बहुत बड़ी प्रतिभा और बड़ा नेतृत्वकर्ता खो गया। हमने बड़ा भाई, शुभचिंतक और मार्गदर्शक खो दिया है। इसकी भरपाई कर पाना असंभव है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल आएंगे खैरागढ़ — नवाज खान
नवाज खान ने बताया कि कल सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) स्व.देवव्रत सिंह के शोक संतप्त परिवार से मिलेंगे और शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। कल दोपहर 2 बजे का शेड्यूल बना है। स्व. देवव्रत सिंह का मुख्यमंत्री से गहरा रिश्ता व लगाव रहा है।
ये रहे मौजूद
कांग्रेस नेता उत्तम सिंह, जफर हुसैन खान, अब्दुल रज्जाक खान, पं. मिहिर झा, आकाशदीप सिंह, जफर उल्लाह खान, देवकांत यदु, समीर कुरैशी, रिंकू महोबिया, दुर्गेश साहू, नासिमा मेमन, श्रद्धा अग्रवाल, राजेश्वरी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
पढ़ें – राशन दुकान की कमान पंचायत को सौंपने ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन