सीजी क्रांति/खैरागढ़। डोंगरगढ़—बढ़ईटोला रोड के दामरी चौक पर फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस बार प्रधानपाठ बैराज से बर्थ—डे पार्टी सेलिब्रेट कर स्कॉर्पियों से लौट रहे युवक हादसे का शिकार हुए है। घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बतायी जा रही है। हादसे में भैंसातरा निवासी 21 वर्षीय अजय पिता अमरू यादव की सिर पर चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि लगभग 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को डायल—112 की मदद से खैरागढ़ सिविल हॉस्पिटल लया गया है। जहां घायलों का उपचार जारी है। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे डोंगरगढ़ की ओ से आ रहे एक ट्रक ने पांडादाह की ओर से आ रही 9 युवकों से भरी एक स्कार्पियों को पीछे से जोरदार ठोक मार दिया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियों चालक को संभलने का मौका नहीं मिला। वही स्कॉर्पियों बीच सड़क से करीब 15 फीट उछलकर समीप के ही पीपल पेड़ से पीछे का हिस्सा टकरा गया।
पीछे में सवार भैंसातरा निवासी नागेश पिता सुखचंद यादव, दीपक पिता मोहन पटेल, शरद पिता अर्जुन वर्मा और अजय पिता अमरू यादव को गंभीर रूप से चोटें आयी। जिसमें से 21 वर्षीय अजय पिता अमरू यादव की सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नागेश, दीपक और शरद गंभीर रूप से घायल है। जिनमें से एक को गंभीर चोटे आयी है।
जबकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी है, जिनका नाम सामने नहीं आ पाया है। फिलहाल घायलों का खैरागढ़ सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वही शव को भी कब्जे में ले लिया है। अब जांच के बाद ही हादसे का कारण स्पष्ट हो पाएगा।