सीजी क्रांति/बिलासपुर। थाने में पिता को पुलिस के हाथों पीटते देख लेने के बाद रेल से कटकर आत्महत्या किए जाने के मामले के बाद एसएसपी ने 10 थाना प्रभारियों को भी बदल दिया है। बिल्हा थानेदार को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं एक दूसरे मामले में सरकंडा थाने में शुक्रवार को हवलदार और आरक्षण के बीच मारपीट की घटना सामने आने के बाद दोनों को लाइन अटैच कर दिया गया।
बता दें कि ग्राम पंचायत भैसबोड़ निवासी हरीशचंद्र गेंदले (23) की सोमवार को उसकी बाइक स्कूली छात्रा की साइकिल को टकरा गई थी। इसके बाद छात्रा ने मामले की शिकायत बिल्हा थाने में की। आरक्षक रूपलाल चंद्रा युवक को पकड़ने के लिए गांव पहुंची, जहां वह नहीं मिला। इस पर पुलिस उसके पिता भागीरथी गेंदले को पकड़कर पीटते हुए थाने ले आई। इसकी जानकारी मिलने पर हरीशचंद्र भी थाने पहुंच गया, जहां उसके सामने में उसके पिता के साथ मारपीट की गई। वहीं, हरीशचंद्र की भी पिटाई की गई। बाद में शाम को पुलिस ने उसे छोड़ दिया। तब शाम सात बजे हरीशचंद्र घर से निकला और रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद मामला गर्मा गया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। सिपाही की पिटाई से दुखी युवक के सुसाइड केस पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
KCG में पहली बार अनोखी पहल, युवा चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गोवंशों को दी 2 हजार किलो सब्जियों की बर्थ-पार्टी
सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर