सीजी क्रांति न्यूज़/रायपुर। डीए सहित 5 मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध सरकार ने तेवर कड़ा कर लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने हड़तालियों का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है। साथ ही विभागों को हड़तालियों के विरुद्ध सर्विस ब्रेक सहित नियमानुसार अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
जीएडी ने निर्देश के साथ-साथ 10 अप्रैल 2006 को जारी निर्देश की कॉपी को भी अटैच किया है, जिसमें ये कहा गया है कि बिना स्वीकृत हुए छुट्टी पर जाना नियम विरुद्ध है, ऐसे बिना इजाजत छुट्टी पर गये कर्मचारी की छुट्टी स्वीकृत ना की जाये, यानि उन्हें ब्रेक इन सर्विस माना जाये।