सीजी क्रांति/खैरागढ़। बाजार अतरिया के रॉयल पब्लिक स्कूल के निकट सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी।
मिली जानकारी अनुसार उदयपुर निवासी संतोष सोनी बाइक पर सवार होकर बाजार अतरिया से अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच रॉयल पब्लिक स्कूल के निकट सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक टकरा गई। बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है मृतक संतोष सोनी पेंड्रावन के एक स्कूल में भृत्य के तौर पर कार्यरत थे।