सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने जनता का आभार जताते हुए कहा जिला की घोषणा और कांग्रेस सरकार द्वारा किसानहित में किये जा रहे कार्यो की वजह से यह जीत मिली है। जनता ने भूपेश सरकार पर भरोसा जताया है।
परिणाम सामने आने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला प्रभारी, विधायक और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल मेरी जीत नहीं है, बल्कि पूरा खैरागढ़ की मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है।
यह भी पढ़ें… यशोदा वर्मा को CM भूपेश समेत इन मंत्रियों ने दी बधाई\