सीजी क्रांति/रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज सुबह रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद के कई ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी की टीम ने आज सुबह रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, खनिज विभाग के संचालक और विकास निगम के एमडी जेपी मौर्य, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और छग राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रायपुर के प्रबंध संचालक समीर विश्नोई समेत कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी और बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर समेत कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इस दौरान जांच में कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। कोयला खनन व मनी लाड्रिंग सबंधी जानकारियां भी शामिल है! बताया जा रहा है कि रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के छत्तीसगढ़ से बाहर होने के कारण ईडी की टीम ने कलेक्टर बंगला को सील कर दिया है।
ईडी की कार्रवाई के संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश रवाना होने से पहले मीडिया से कहा कि भाजपा सीधे लड़ नहीं पा रही है तो ईडी-आईटी, डीआरआई के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये और आएंगे। यह आखिरी नहीं है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा इनकी यात्राएं बढ़ेंगी। यह डराने-धमकाने का ही काम है। उसके अलावा कुछ नहीं।
KCG में पहली बार अनोखी पहल, युवा चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गोवंशों को दी 2 हजार किलो सब्जियों की बर्थ-पार्टी
सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर