सीजी क्रांति/खैरागढ़। अपनी ठेठ छत्तीसगढ़ी के लिए मशहूर नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा ने एक बार फिर मान बढ़ाया है। उन्होंने विधायक के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ न सिर्फ छत्तीसगढ़ी में ली, बल्कि छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में भी दिखीं। उन्होंने छत्तीसगढ़िया परिधान और गहने पहने थे। गले में पुतरी, दोनों बाजुओं में नागमोरी और कलाइयों में ऐंठी पहनी हुई थीं।
शपथ लेने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि लोधी समाज की बहू—बेटी हूं, छत्तीसगढ़ी संस्कृति—संस्कार नहीं छोड़ सकती। भूपेश बघेल की नेतृत्व हमारी कांग्रेस सरकार भी छत्तीगसढ़ी संस्कृति को बचाने के लिए योजनाएं चला रहे है। उसका मैं भी हिस्सा बन गई।
मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कभी किसी दल का 71वां विधायक नहीं हुआ। उन्होंने यशोदा वर्मा को 20 हजार से भी अधिक मतों से जिताने के लिए एक बार फिर खैरागढ़ के मतदाताओं को बधाई दी। साथ ही, यह दावा किया कि 2023 में भी कांग्रेस यही लक्ष्य लेकर चलेगी।
भाजपा की चुनावी तैयारी के संबंध में सीएम ने कहा कि भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी लगातार प्रदेश भाजपा के नेतृत्व को लेकर असंतोष जताती रही हैं। उन्हें प्रदेश के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। किसान नेता राकेश टिकैत के संबंध में सीएम ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के मेहमान हैं। व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहेंगे तो स्वागत करेंगे। किसान संगठन की बात है तो मंत्रियों से भेंट और चर्चा हो चुकी है।