छत्तीसगढ़ में चुनावी गहमागहमी शुरू, 7 जुलाई को आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, डेढ़ लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य

file phoo


सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आएंगे। साइंस कॉलेज मैदान में उनकी सभा होगी। जिसमें प्रदेशभर से करीब डेढ़ लाख लोगों की मौजूदगी का लक्ष्य रखा गया है। सभा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में इसे लेकर बैठक हुई। बैठक में सभा की रूपरेखा बनाने रायशुमारी हुई।

हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। बैठक के बाद रमन सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सुबह 9 .45 रायपुर पहुंचेंगे। यहां वो एक विकासकार्य के लिए भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम रायपुर से लेकर दुर्ग तक बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज, कुम्हारी में बना रेलवे का सोलर पॉवर प्रोजेक्ट और भिलाई में आईआईटी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद साइंस कॉलेज ग्राउंड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक करके टारगेट तय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में आम सभा संबोधित करने के बाद उत्तरप्रदेश के लिए रवाना होंगे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!