सीजी क्रांति/खैरागढ़। मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर से कांग्रेस विधायक एवं जय युवा आदिवासी शक्ति ‘जयस’ के नेता डॉ. हीरालाल अलावा छत्तीसगढ़ के धमतरी के अंवरी गांव की जागृति के साथ 2 मई को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है। जागृति पेशे से डॉक्टर है। उनका विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों से सम्पन्न होने जा रहा है।
मालवा इलाके में डॉ हीरालाल कांग्रेस का एक बड़ा आदिवासी चेहरा हैं। विधायक की शादी कौतूहल का विषय बनी हुई है। विधायक हीरालाल ने प्रियंका गांधी, नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत दिग्गजों को शादी का निमंत्रण दिया है। आदिवासियों के बीच अपनी पैठ व राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे है। कुछ दिन पूर्व विधायक ने होने वाली पत्नि की तस्वीर भी सोशल मीडिया में शेयर की थी।
अलावा भील आदिवासी हैं और उनकी गौंड आदिवासी जाग्रति से शादी हो रही है। लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक डॉ हीरालाल ने अपनी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को दिल्ली पहुंचकर निमंत्रण दिया है तो ई-मेल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रण भेजा है। भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित शिवराज सरकार के मंत्रियों और विधायकों को भी आमंत्रित किया है। कांग्रेस के कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित सभी साथी विधायकों व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भी निमंत्रण दिया है।
छत्तीसगढ़ के बनेंगे दामाद
हीरालाल अलावा की शादी छत्तीसगढ़ के धमतरी की जागृति से होने जा रही है. यानि वह छत्तीसगढ़ के दामाद बनने जा रहे हैं. बता दें कि डॉ. हीरालाल अलावा नई दिल्ली एम्स में सहायक प्राध्यापक की नौकरी कर चुके हैं. लेकिन आदिवासियों के विकास के लिए वह नौकरी छोड़कर उनके उत्थान में जुट गए.