सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में चुनावी आचार संहिता के बीच जिला केसीजी पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है। खुद एसपी अंकिता शर्मा मैदान पर उतरकर जमीनी हकीकत पर नजर रखे हुए है। उन्होंने गुरूवार को जालबांधा पुलिस चौकी अन्तर्गत शेरगढ़ तिराहा पर लगे जिला चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात जवानों को अलर्ट रहकर वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए। जवानों के साथ वह खुद भी सड़क पर खड़ी होकर जांच कार्रवाई का निरीक्षण किया।मौके पर जालबांधा चौकी प्रभारी एवं प्रशिक्षु डीएसपी प्रतिभा लहरे भी मौजूद थीं।
एसपी अंकिता शर्मा ने निर्देश दिया कि माल वाहक एवं यात्री वाहनों के साथ ही दुपहिया वाहनों की भी गंभीरता पूर्वक जांच करें। साथ ही शराब तस्करी व चुनाव प्रभावित करने वाली गतिधियों पर भी सख्ती से कार्रवाई करें।
एसपी अंकिता शर्मा ने तीन सवारी और यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बता दें कि जिले में चुनावी आचार संहित के दौरान एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने नक्सलियों के टिफिन बम और विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया है।