सीजी क्रांति/खैरागढ़। सोमवार को सतनामी सेवा समिति द्वारा शहर में गुरु बालकदास की 162वीं बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने विधिवत पूजा अर्चना करके कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष धनेश्वर मारकंडे, उपाध्यक्ष केवल चंदेल, कोषाध्यक्ष गोपी टंडन, दाऊ लाल खरे, कलीराम बंजारे, मंसाराम बर्मन, नरेश गेन्द्रे, मनोज बर्मन, यशवंत कोठले, उमेश कोठले, बहादुर कुर्रे, सूरज जांगड़े, गंगा दास चंदेल, लोचन घोघरे, नागार्जुन टंडन, मयंक चंदेल, जनक बेरवंशी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।
छत्तीसगढ़ के इस जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा करने की अनुमति नहीं मिली: प्रशासन ने बड़ी दुर्घटना की आशंका समेत बताये ये कारण…
सीजी क्रांति/मुंगेली. सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप को मुंगेली में शिवमहापुराण कथा आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली है. प्रशासन ने बारिश को देखते हुए