सीजी क्रांति/खैरागढ़। सर्व सेन समाज खैरागढ़ के द्वारा नए बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय में शोक सभा आयोजित कर दिवगंत पूर्व सांसद, विधायक स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सेन समाज द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए स्वर्गीय राजा साहब के पुण्य आत्मा को शांति एवं भगवान उनको अपने चरणों में स्थान देने की कामना की।
पढें – गंगा में विलीन हुई विधायक देवव्रत सिंह की अस्थियां
इस अवसर पर सर्व सेन समाज अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास संरक्षक अंजन सिंह ठाकुर, सचिव निक्कू श्रीवास, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास, आमोद सेन, यतींद्र श्रीवास, संजय श्रीवास, छोटू श्रीवास, कामता सेन, भुनेश्वर सेन, हिमाचल सेन, सागर सेन, सुखदेव श्रीवास, रविंद्र सेन मोहित सेन, रोशन सेन, रवि सेन, चंद्रशेखर सेन, नरेंद्र सेन, राजा सेन, अजय सेन, अमरदीप सेन, आशीष सेन, ललित श्रीवास, बबलू श्रीवास, मुकेश सेन, रमेश श्रीवास, कमलेश श्रीवास, कामता सेन सहित बड़ी संख्या सेन समाज के लोग उपस्थित थे।