सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगर के धरमपुरा स्थित श्री शानिदेव मंदिर में समिति के पुनर्गठन, संचालन व संपादन के लिए कल रविवार 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया है।
श्री शनि देव मंदिर समिति के अध्यक्ष रामाधार रजक और सचिव गणेश राम सिन्हा ने बताया कि इस बैठक में नगर के सभी लोग और आम जन शामिल हो सकते हैं। जिसके लिए आम मुनादी भी करा दी गई है।