Previous slide
Next slide

खैरागढ़ : कृषि कानून बिल की वापसी के ऐलान के बाद किसान संघ ने जताई खुशी, फोड़े पटाखे…

कृषि कानून बिल की वापसी के ऐलान के बाद किसान संघ ने जताई खुशी

सीजी क्रांति/खैरागढ़। कृषि कानून बिल वापसी के ऐलान के बाद जिला किसान संघ ने खुशी जताते हुए जमकर पटाखे फोड़े। किसान साथियों ने इतवारी बाजार, अम्बेडकर चौक खैरागढ़ बस स्टैंड, ढिमरीन कुआं और जयस्तभ चौक छुईखदान में पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर की।

पढें – मोदी की अक्ल आई ठिकाने पर, तीनों काले कृषि कानून को मजबूरी में करेगी रद्द – कोमल हुपेंडी

इस दौरान सुदेश टीकम ने कहा कि यह किसानों की जीत है, आम नागरिकों की जीत है. लेकिन अभी भी न्यूनतम समर्थन मुल्य गारंटी कानून लाना बाकी है. हालांकि यह घोषणा चुनावी समर से प्रेरित है, भाजपा इसका लाभ लेना चाहती है.

विप्लव साहू ने कहा कि आजाद भारत मे पहली बार किसानों के ऐतिहासिक और अथक प्रयास से यह जीत हुई है. पीएम द्वारा देश से माफी मांगी है लेकिन कई सौ किसानों के मृत्यु पर माफी और शहादत का दर्जा देना जरूरी है.

पढें – अजीत जोगी को पितातुल्य मानते थे देवव्रत सिंह, हमने परिवार का सदस्य खो दिया — रेणु जोगी

इस दौरान उमेश वर्मा, श्रीमती नसीमा नासिर मेमन, डॉ किरण झा, साधना अग्रवाल, कृपा सिंह, राजेश वर्मा , अधिवक्ताद्वय विक्रम यदु, शत्रुहन वर्मा व प्रह्लाद वर्मा, वीरेंद्र ऊके, शिवनंदन दासहरिया, प्रेमलाल यादव, शिवेंद्र वर्मा, अंकलु मंडाले, जावेद मांडले, लखन साहू, शेखू वर्मा, रमाकांत बंजारे सहित किसान साथी मौजूद थे.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!