सीजी क्रांति/खैरागढ़. नगर के सबसे व्यस्तम मार्ग ईतवारी बाजार तिराहा में हुए गड्ढे की तत्काल मरम्मत करने की मांग और कार्रवाई नहीं होने गड्ढे में बैठकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी के बाद हरकत में आये प्रशासन ने आनन-फानन में मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. नगर पालिका ने सड़क के गड्ढों को फिलहाल मलबा से भर कर लीपापोती कर दिया है.
सड़क के गड्ढे में बैठकर प्रदर्शन करने दी थी चेतावनी
बता दे कि विभिन्न माध्यमों से इस सड़क के मरम्मत की मांग किये जाने के बाद भी इस दिशा में कोई सार्थक पहल न होते देख नगर के नीलेश यादव ने गुरुवार को खैरागढ़ एसडीएम से तत्काल ईतवारी बाजार तिराहा को दुरुस्त करने की मांग की थी. उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर सड़क के गड्ढे में बैठकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी.
1 thought on “खैरागढ़ : ईतवारी बाजार सड़क का मामला : चेतावनी के बाद जागा प्रशासन, मरम्मत के नाम पर लीपापोती !”
Good👍👍👍