सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। क्रिकेट की दुनिया के दिग्ग्ज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मंगलवार देर शाम खैरागढ़ विधानसभा होते हुए मध्यप्रदेश के कान्हा केसली गए। इस बीच सचिन तेंदुलकर की कार को खैरागढ़ पुलिस ने चेक पोस्ट में रोका। यह आचार संहिता की वजह से किया जा रहा है। अंतराज्यीय सीमाओं में पुलिस वाहनों की कड़ाई से जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर ने पूरी विनम्रता के साथ वाहन की जांच कराई। इस बीच पुलिस सचिन को देखकर गदगद हो गए। कई पुलिस कर्मियों ने सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो भी खिंचवाई। जानकारी के अनुसार सचिन तेंदुलकर की कार को मोहगांव, साल्हेवारा और मप्र सीमा से लगे ग्राम खादी चेक पोस्ट में रोका गया था।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर, पत्नी डॉ. अंजलि सचिन तेंदुलकर के साथ मंगलवार को कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचे। मंगलवार की दोपहर सचिन तेंदुलकर प्लेन से रायपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे और दो दिन के प्रवास पर बालाघाट गए। इसके बाद सड़क मार्ग से कान्हा फॉरेस्ट के रेस्ट हाउस पहुंचे।
सूत्रों की मानें तो सचिन तेंदुलकर दो दिन तक कान्हा में ठहरेंगे और लगभग तीन-चार बार सफारी करेंगे। कान्हा में सांसद और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के आगमन से कान्हा प्रबंधन भी उत्साहित है।
बता दें कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर हैं और कान्हा के आसपास वनवासी क्षेत्र होने से यहां बड़ी संख्या में आदिवासी निवासरत हैं। ऐसे में वह यहां आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने के लिए लोगों से मिलेंगे।