सीजी क्रांति न्यूज/ खैरागढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था. निर्वा.) खैरागढ़-छुईखदान-गंडई गोपाल वर्मा के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिला के चार मतदान केंद्रों में 27 जून को मतदान होगी। केंद्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि कानून और व्यवस्था का पालन करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन कराएं। जिला में मतदान केंद्र क्रमांक 282 पूर्व माध्यमिक शाला भवन, अतरिया बाजार, क्रमांक 118 प्राथमिक शाला भवन ठंडार, मतदान केंद्र क्रमांक 119 प्राथमिक शाला भवन ठंडार, मतदान केंद्र क्रमांक 120 पूर्व माध्यमिक शाला भवन ठंडार। इन केंद्रों में मतदान दिनांक 27 जून 2023 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगी।
निर्वाचन हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई नियुक्ति
मतदान केंद्र में मतदान के तुरंत बाद मतगणना किया जाएगा और निर्वाचन परिणाम की घोषणा दिनांक 27 जून 2023 को सम्बंधित कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़/छुईखदान में होना है। उक्त क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन कार्य प्रारंभ होने से समाप्ति होने तक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रीतम साहू, तहसीलदार, खैरागढ़ को अतरिया सेक्टर मजिस्ट्रेट और अमरदीप अंचल, प्रभारी तहसीलदार, गंडई को ठंडार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।