सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगर के दाऊचौरा वार्ड के सारथी पारा में शुक्रवार की रात जमीन बंटवारे के नाम पर बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट दिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी दानेश्वर पिता स्वर्गीय राजू सारथी उम्र 26 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार की रात 10 बजे वो खाना खा रहा था।
इसी दौरान उसका बड़ा भाई मोहन सारथी शराब के नशे में घर पहुंचा और जमीन बंटवारे को लेकर विवाद करने लगा। समझाने के दौरान मोहन ने उसे जमीन पर पटक दिया और हाथ—मुक्के से उसके साथ मारपीट किया है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 294 323 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया है।