Previous slide
Next slide

खैरागढ़: एमएलए के क्षेत्र में 376 का मामला ? 1.75 लाख में समझौता ! ऐसा ही एक मामला शैक्षणिक परिसर में भी हुआ लेकिन ….. पढ़िए पूरी खबर

सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ में एमएलए के क्षेत्र में 376 के मामले में 1.75 लाख रूपए में समझौता हो गया ? गांव में क्षेत्र के वरिष्ठ नेता का भाई ही महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया! इसे लेकर गांव में विवाद हुआ। मामला बड़े नेता के परिजन का था, लिहाजा ग्रामीण स्तर पर ही मामले को समझौता के जरिए सुलझा लिया गया! बताया जा रहा है कि महिला के साथ गलत काम करने के लिए आरोपी के खिलाफ एक लाख 75 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया! यह राशि पीड़िता को सौंपे जाने की बात सामने आ रही है! यह राशि महिला को मिली या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। थाने में इसकी शिकायत नहीं हुई। इस वजह से पुलिस ने भी इस मसले में हस्तक्षेप नहीं किया है।

बता दें कि इसी से मिलते जुलते अपराध खैरागढ़ के उच्च शैक्षणिक संस्थान में भी हुआ था! रसूखदार नेता के पुत्र पर गंभीर आरोप लगा था। जब इसकी जांच-पड़ताल शुरू हुई तो राजनीतिक दबाव और कॅरियर बिगड़ने के डर से पीड़िता घटना से साफ मुकर गई! जिसके बाद प्रकरण कैंपस के भीतर ही सुलझ गया।

बता दें कि जिले में महिला संबंधी अपराधों की संख्या अन्य अपराधों की अपेक्षा अधिक घटित हो रहे हैं। पुलिस विभाग हमर बेटी अभियान चलाकर जनजागरूकता लाने का बेहतर प्रयास कर रही है। लेकिन कहीं न कहीं समाजिक दबाव और बदनामी के डर से काफी मामले सार्वजनिक नहीं हो रहे हैं। थानों में इसकी शिकायत नहीं हो रही है। लिहाजा पुलिस चाहकर भी ऐसे मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर पा रही है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!