सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद विष्णुदेव साय ने मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उम्मीद थी कि आज ही कैबिनेट की बैठक लेकन श्री साय कोई घोषणा कर सकते हैं पर ऐसा नहीं हो सका। अब कैबिनेट की बैठक कल होगा। वहीं मंत्रिमंडल के गठन की प्रक्रिया के लिए अभी इंतजार करना होगा।
प्रदेश में भाजपा सरकार की क्या प्राथमिकता होगी, इस सवाल पर विष्णुदेव साय ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में प्रदेश की दशा और दिशा तय करने के लिए प्राथमिकताएं तय की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मोदी की गारंटी प्रदेश की जनता को पता है। लिहाजा नई सरकार अपने चुनावी घोषणाओं को प्राथमिकता देकर काम करेगी।
बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत कुल 13 मंत्री होंगे। यानी अब 10 विधायकों को ही मंत्री बनने का अवसर मिलेगा। लिहाजा मंत्रिमंडल में नए एवं पुराने चेहरों को शामिल करने की चुनौती भाजपा के पास होगी।