ईडी ने फिर की कार्रवाई, कई कारोबारियों के यहां छापा, भ्रष्टाचार कर कमाए करोड़ों रूपए भेजे गए दुबई


सीजी क्रांति/रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक बार फिर मंगलवार की सुबह से छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई को 2 हजार करोड़ रूपए के शराब घोटाले से ही जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में पहले ही रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अनवर से पूछताछ में छत्तीसगढ़ के ऐसे बड़े कारोबारियों के नाम सामने आए हैं जो हवाला का काम भी कर रहे थे। जो करोड़ों रूपए विदेशी खातों में जमा कर रहे थे।

हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मंगलवार को रवि बजाज, सुमित मालू और भिलाई के रहने वाले अरविंद सिंह के ठिकानों पर सर्चिंग की गई है। इसके अलावा दुर्ग जिला मुख्यालय में नेहरू नगर निवासी एन. उदय राव, शराब कारोबारी पप्पू बंसल, स्मृति नगर निवासी अतुल सिंह, नेहरू नगर निवासी संजीव फतेपुरिया, आबकारी अफसर एपी त्रिपाठी के ठिकानों पर जांच की गई थी। ईडी के अनुसार भ्रष्टाचार में कमाए गए करोड़ों रूपए दुबई भेजे गए।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!