Previous slide
Next slide

अवैध शराब और शराब की कीमत बढ़ाकर हर महीने उगाही ? विरोध करने पर आधा दर्जन कर्मचारियों को गंवानी पड़ी नौकरी ! दर-दर की ठोकर खाने मजबूर

file photo

सीजी क्रांति/खैरागढ़। सरकारी शराब दुकान के आधा दर्जन कर्मचारियों को महज इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने अवैध शराब की बिक्री और अधिक कीमत में शराब बेचकर अपने अधिकारियों को पैसा नहीं पहुंचाया। कर्मचारियों पर हर महीने करीब 40 हजार रूपए पहुुंचाने का दबाव था। कर्मचारियों ने परेशान होकर दबाव के विरूद्ध आवाज उठाई और शराब दुकान बंद कर विधायक यशोदा वर्मा के निवास पहुंच गए। वहां अपनी पीड़ा सुनाई। पर अफसोस उनकी पीड़ा दूर होने की बजाय और बढ़ गई। शराब दुकान बंद करने का हवाला अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर गरीब स्थानीय लोगों को नौकरी से बेदखल कर दिया। नौकरी गंवाने के बाद कलेक्टर डॉ. जगदीश कुमार सोनकर से इसकी शिकायत की। जांच के आदेश हुए। पर परिणाम आज तक नहीं आया।

यह तय हो चुका है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री में आबकारी विभाग की भूमिका और शराब दुकान संचालन करने वाली प्लेसमेंट एजेंसी की मिलीभगत है। इसके बगैर शराब की तस्करी या अवैध बिक्री संभव नहीं है। हाल ही में धरमपुरा शराब दुकान से ही 8 पेटी शराब कोचिए को भेजे जाने के आरोप में सुपरवाईजर सलाखों में कैद हो चुका है। उसके बाद भी आबकारी विभाग आंख मूंदे बैठा है। यही नहीं जिला प्रशासन ने इस गंभीर मामले में किसी पर जवाबदेही तय नहीं की है।

मजेदार बात यह है कि आबकारी विभाग के पास शराब की अधिक बिक्री कर राजस्व एकत्रित करने और अवैध शराब की बिक्री को रोके जाने की जवाबदारी है लेकिन विभाग महुआ शराब बनाने वाले गरीब और वनांचल के लोगों पर ही कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों की रस्मअदायगी कर रही है। जबकि पुलिस देसी शराब तस्करों पर आए दिन कार्रवाई कर रही है। तमाम कार्रवाईयों के बाद भी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री जारी है। सूत्रों के मुताबिक शहर ही नहीं गांवों में भी ठेलों और खोमचों में देसी शराब शराब आसानी से उपलब्ध है। होटलों और ढाबों के संचालक बेखौफ होकर अवैध तरीके से शराब पीला रहे हैं। बावजूद इसके कार्रवाई शून्य है। अवैध शराब के इस काले धंधे के तार कहीं न कहीं आबकारी विभाग और सरकारी शराब दुकान से जुड़े हुए हैं! वहीं बड़े स्तर पर भी इन काले कारनामों को मौन स्वीकृति मिली हुई है। शराब दुकान में जिन कर्मचारियों ने अवैध उगाही और शराब बिक्री के गंदे खेल से खुद को दूर करने की कोशिश की, उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ रही है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!