अनोपचंद-तिलोकचंद ज्वेलर्स में ब्लास्ट, एसी का कंप्रेशन फटने से हुआ हादसा, पढ़ें पूरी खबर

file photo


सीजी क्रांति न्यूज/ रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार में अनोपचंद-तिलोकचंद ज्वेलर्स में मंगलवार दोपहर ब्लास्ट हो गया। दुकान के भीतर कर्मचारी व ग्राहकों में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे दुकान में लगे 5 टन का एयर कंडीशनर के कंप्रेसर यूनिट में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट से आसपास आग लग गई। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद कर्मचारियों और दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच जारी है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!